तितली के रंगीन परों सी जीवन में सारे रंग भरे चंचलता उसकी आँखों में चपलता उसकी बातों मे थिरक थिरक क

Saturday, March 14, 2020

कोरोना



कुंडलिया
1)
कोरोना का कोप अब,फैल रहा अविराम।
ग्रसित 'सूक्ष्म' आतंक से,करने लगे प्रणाम।
करने लगे प्रणाम,बनें सब शाकाहारी ।
सामाजिक अभियान,निभायें जिम्मेदारी ।
अपना करें बचाव,बीज संस्कृति के बोना ।
बनें जागरुक आप ,नाश करिये कोरोना ।।
2)
विचलित होते सूरमा,कैसा फैला त्राण।
 कोरोना से हारते , संकट में हैं प्राण ।
संकट में हैं प्राण,करें अब मंथन चिंतन।
उत्तम करें विचार,रहे जीवन प्रद्योतन ।
भारत ऊँचा नाम,हवन है संस्कृति अतुलित।
स्वच्छ रहे अभियान,नहीं हो इससे विचलित ।
3)
कोरोना लक्षण जानिये,सर्दी छींक जुकाम।
श्वसन तंत्र की गड़बड़ी, करती काम तमाम।
करती काम तमाम,बने क्यों अब तक भक्षक।
लौंग पोटली साथ, स्वयं  ही बनिये रक्षक ।
बात नीति की मान,सदा हाथों को धोना ।
इस पर करें प्रहार,जीव नन्हां कोरोना।
4)
दुविधा ऐसी देखिये,बंद पड़ा व्यापार ।
अर्थ व्यवस्था डूबती,मचता हाहाकार।
मचता हाहाकार,काल आपात लगाया।
कोरोना का वार,बंद बाजार कराया ।
चौपट हैं उद्योग,मिलेगी कब तक सुविधा।
करिये नेक उपाय ,खत्म हो सारी दुविधा ।


अनिता सुधीर'आख्या'









7 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (16-03-2020) को 'दंभ के आगे कुछ नहीं दंभ के पीछे कुछ नहीं' (चर्चा अंक 3642) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    ReplyDelete
  2. सार्थक रचना।
    कभी तो दूसरों के ब्लॉग पर भी अपनी टिप्पणी दिया करो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आ0 देते हैं ,लेकिन वो पब्लिश हो नही पाती है ,अभी मुझे ब्लॉग का अधिक आईडिया नहीं है
      सादर

      Delete
  3. कोरोना पर जरुरी सन्देश देता सृजन ,सादर नमन आपको

    ReplyDelete