तितली के रंगीन परों सी जीवन में सारे रंग भरे चंचलता उसकी आँखों में चपलता उसकी बातों मे थिरक थिरक क

Saturday, July 11, 2020

गजल


काफिया आर
रदीफ़     कर
2122  2122 2122 212

***

कब सफर पूरा हुआ है जिन्दगी का हार कर ।
मंजिलों की शर्त है बस मुश्किलों को पार कर।।

साथ मिलता जब गमों का वो मजा कुछ और है
कर सुगम तू राह उनसे हाथ अब दो चार कर ।।

मुश्किलों के दौर में बस हार कर मत बैठना
आसमां को नाप लेंगे आज ये इकरार कर ।।

वक़्त की इन आँधियों में क्या बिखरना है सही
दीप जलता ही रहेगा इस हवा से प्यार कर।।

आशियाने आरजू के हैं वहीं  पर  टूटते ।
बेवजह यूँ हर किसी पर मत कभी इतबार कर।।

ख्वाहिशों के आसमां में जब  सितारे टाँकना
हौसला रख चाँदनी का जिंदगी उजियार कर ।।

अनिता सुधीर आख्या

2 comments: