तितली के रंगीन परों सी जीवन में सारे रंग भरे चंचलता उसकी आँखों में चपलता उसकी बातों मे थिरक थिरक क

Tuesday, August 4, 2020

राम



राम 

भूमि पूजन विशेष


1)
राम राम बस राम मय,हृदय बसे श्रीराम।
घट घट में जो व्याप्त हैं,कौशलेय हरि नाम।।
दिव्य अलौकिक रूप को,पूजें सब नर नारि
बीज मंत्र के जाप से,पतित पावनी धाम।।
2)
रामलला मंदिर बने,भू पूजन दिन खास।
आस्था के सैलाब में,जन जन का विश्वास।।
सदियों के संघर्ष का,खत्म हुआ अब काल,
भारत नव उत्थान का,खास रहे यह मास।।
3)
चिंतन दर्शन राम का,है जीवन आधार।
आत्मसात कर राम को,मर्यादा है सार ।।
मर्यादा है सार ,भक्ति से शीश झुकाये ।
कौशलेय हरि नाम,हृदय को अति हर्षाये।
अयन कथा प्रभु राम,भरे उजियारा तन मन।
मिले मोक्ष का द्वार,करे जो प्रभु का चिंतन।
4)
रामायण

श्री रामायण ग्रंथ में,  दशरथ नंदन राम।
अयन कथा प्रभु राम की,कौशलेय हरि नाम।।
कौशलेय हरि नाम,भक्ति से शीश झुकाया।
सप्त कांड का गान,हृदय को अति हरषाया ।।
आत्मसात कर पाठ ,भजे मन श्री नारायण ।
मिले मोक्ष का द्वार,पढ़े जब श्री रामायण ।।

अनिता सुधीर














8 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 04 अगस्त 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जी हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  3. अति सुंदर सृजन ।

    ReplyDelete
  4. भक्ति से सराबोर लाजवाब सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
  5. जय श्री राम

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर।
    राम मन्दिर के शिलान्यास की बधाई हो।

    ReplyDelete