वृत्त परिधि पर अनगिनत बिंदु
सबकी दिशायें अलग अलग
जीवन परिधि पर
ऐसे ही अनगिनत लोग
सूक्ष्म कण मानिंद
विचार और राह
सब अलग अलग।
ना लेना एक ना देना दो
फिर क्यों जंग छिड़ी हुई
मैं सही तुम गलत।
कोई दो बिंदु गर
प्रेम केंद मे रख, जुड़े तो
व्यास बन बड़े हो जाये
केंद्रित जो न हुए प्रेम से
कॉर्ड बन छोटे हो जायेगे(chord)
एक और एक मिल
क्यों बनते हो शून्य
जिंदगी है जोड़ ,गुना
एक और एक मिल
बन जाओ ग्यारह ।
सबकी दिशायें अलग अलग
जीवन परिधि पर
ऐसे ही अनगिनत लोग
सूक्ष्म कण मानिंद
विचार और राह
सब अलग अलग।
ना लेना एक ना देना दो
फिर क्यों जंग छिड़ी हुई
मैं सही तुम गलत।
कोई दो बिंदु गर
प्रेम केंद मे रख, जुड़े तो
व्यास बन बड़े हो जाये
केंद्रित जो न हुए प्रेम से
कॉर्ड बन छोटे हो जायेगे(chord)
एक और एक मिल
क्यों बनते हो शून्य
जिंदगी है जोड़ ,गुना
एक और एक मिल
बन जाओ ग्यारह ।
अतिसुन्दर .. गणित और कविता का संगम .. वृत्त की दृष्टिकोण से ... अच्छी रचना .. अच्छा सन्देश ...
ReplyDeleteजी सादर आभार
ReplyDelete