तितली के रंगीन परों सी जीवन में सारे रंग भरे चंचलता उसकी आँखों में चपलता उसकी बातों मे थिरक थिरक क

Monday, November 25, 2024

सफ़र

सोशल मीडिया फेसबुक का आभार है जिसने एक महान गायक और संगीतकार आदरणीय पद्मधर झा शर्मा जी से परिचय कराया जो कि रेडियो और दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार ,पूर्व मुख्य प्रशासनिक गायक व संगीतकार हैं और अब भी संगीत की साधना में अनवरत लगे हुए हैं।
आपसे बातचीत के दौरान मुझ अंकिचन की रचनाओं पर आपके उद्गार ने मुझे भावुक कर दिया ।
रचना को आपका स्वर और आशीर्वाद मिला जिससे मैं अभिभूत हूँ ।
आदरणीय अग्रज आपको सादर प्रणाम 

आप सब  भी सुनें

इस रचना पर आदरणीय पद्मधर झा शर्मा जी के स्वर


कब सफर पूरा हुआ है ज़िंदगी का हार कर ।
मंजिलों की शर्त है बस मुश्किलों को पार कर।।
मुश्किलों के दौर में बस हार कर मत बैठना
आसमां को नाप लेंगे आज ये इकरार कर ।।

अनिता सुधीर आख्या










1 comment: