तितली के रंगीन परों सी जीवन में सारे रंग भरे चंचलता उसकी आँखों में चपलता उसकी बातों मे थिरक थिरक क

Thursday, January 23, 2020

विज्ञान


**
जब नहीं था विज्ञान,जीना था कितना आसान
बच्चे बोझा ढो रहे ,अपनी  किस्मत को रो रहे

न्यूटन की गति ने मारी है मति
नापने के मानक कर रहे अति ।
दिन भर दीवार को धक्का दिया
लोगों ने फिर निकम्मा क्यों कहा ।
जो भारी है उसका अधिक जड़त्व
जल का क्यों अलग चार पर घनत्व।[ 4℃]

बॉयल ने दाब बढ़ा आयतन घटाया
चार्ल्स ने ताप बढ़ा आयतन बढ़ाया ।
ये सब देख देख कर  माथा चकराया
ताप को माइनस दो सौ तिहत्तर पहुंचाया।
केमिस्ट्री की मिस्ट्री समझ न आई
हाइजेनबर्ग ने क्या अनिश्चितता  जताई ।

ज़्या कोज्या में  दिल ऐसा  लटका
ब्याज और क्षेत्रफल में माथा खिसका।
ए प्लस बी के स्क्वायर में फंसे  रहे
प्रमेय और रेखाओं से अब  डर   लगें।
टैक्स अभी देना नहीं तो क्यों पढ़ें
समुच्चय के सवालों से क्यों आगे बढ़े।

मैट्रिक्स तू क्यों दो जगह विराजमान है
लैमार्क ,डार्विन पर जीवन गतिमान है ।
जीव जंतु पौधों के क्यों विशेष नाम है
वायरस बैक्टीरिया कवक से जीना हराम है ।
इतने तंत्र  पढ़ कर निकली छोटी सी जान है
बोस जी और कह गए , पौधों में भी जान है ।

अब जब विज्ञान आया जीवन में उजाला लाया,
इसने मंगल और चाँद तक यान पहुँचाया है
योग  के साथ विज्ञान का हुआ अद्भुत  संजोग ,
विश्व गुरु बना भारत ,करके ये उत्कृष्ट प्रयोग ।

5 comments:

  1. सुंदर रचना


    साधुवाद 💐

    ReplyDelete
  2. विज्ञान को आधार मान बहुत गहन सृजन ।

    ReplyDelete
  3. विज्ञान का छात्र होने के कारण आपके इस लाजवाब सृजन पर क्या टिप्पणी करूँ,
    पर मन का ताप बढ़ता जा रहा है !
    और यह अध्यात्म और साहित्य की दुनिया में जाकर भी कम नहीं हो रहा है, इसका हल तलाशा जाए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ0 हल निकालने का प्रयास
      सादर अभिवादन

      जिंदगी की mystry को
      सुलझाती है chemistry
      Pressure कम रखना
      दिल में volume बढ़ाना
      बॉयल जी कह गए हैं
      उनका मान तो रखना ।
      रिश्तों में गर्माहट रखना
      जीवन में volume बढ़ेगा
      Charles जी की theory मान
      Ideal equation बनाना।
      Ionization potential कम रख कर
      Electron Affinity बढ़ाना
      Sharing के साथ साथ
      Electro valent मजबूत bondig बनाना।
      Negative catalyst से दूर रहें
      Promotors जीवन में लाना
      Position की क्यों लड़ाई
      Hysenberg की uncertanity हटाना।
      Kekule सी संरचना रख कर
      Resonance को बढ़ाना
      जीवन का Reaction mechanism
      समझ,ध्यान ये जेहन में रखना
      रिश्तें कहीं बन न जायें history...
      जिंदगी की mystry को
      chemistry से सुलझाना।

      ©anita_sudhir

      Delete