Tuesday, February 14, 2023

पुलवामा

घात लगाकर दे गए,आतंकी आघात।
चार वर्ष अब बीतते,ह्रदय व्यथित दिन रात।।

ओढ़ तिरंगा सो गए,पुलवामा के वीर।
दृग नम उनकी याद में, द्रवित करे यह बात।।

व्यर्थ न होगा साथियों,ये अनमिट बलिदान।
वादा करते हम सभी  ,अरि को देंगे मात ।।

कोटि-कोटि उनको नमन,जिनके तुम हो लाल।
अर्पित श्रद्धा के सुमन, तुमसे नवल प्रभात।।

परिभाषित कर प्रेम को,गाथा लिखी महान ।
प्रेम-दिवस अब है अमर, तुमसे ही विख्यात ।।

अनिता सुधीर आख्या

No comments:

Post a Comment

प्रबोधिनी एकादशी

प्रबोधिनी एकादशी *प्रबोधिनी एकादशी,आए कार्तिक मास।* *कार्य मांगलिक हो रहे,छाए मन उल्लास।।* शुक्ल पक्ष एकादश जानें।कार्तिक शुभ फल...