Thursday, June 20, 2024

भोर


 

सूर्य चमकता पर्दा डाले


सुप्त निशा के द्वार पटल पर

सूर्य चमकता पर्दा डाले


भोर खड़ी है अलसायी सी

धीरे धीरे सड़कें चलती

पूरब लेता फिर अँगड़ाई

सकल जगत की आशा पलती

एक सबेरा मन में उतरा

अब बीतेंगे दिन ये काले।।


घूँघट पट खोले भोर चली

कुछ सकुचाती इठलाती सी

कनक बटोरे अनगिन घट में

चले तुंग पर बलखाती सी

स्वर्ण रश्मियों की सौगातें

फिर पाकर  झूमें मतवाले।।


ध्यान मग्न बैठे जड़ चेतन

वेद ऋचाएं नदियां सुनती

कलकल अविरल निर्मल मन की

अभिलाषाएं सपनें बुनती

केसरिया कहता अम्बर से

मिले धरा को नए उजाले।।


अनिता सुधीर आख्या

Wednesday, June 5, 2024

हार जीत

हार जीत

कुंडलियां

जीते भी हैं हार सम,लगे हार भी जीत।
लोकतंत्र अब देखता,कौन रहेगा मीत।।
कौन रहेगा मीत,सगा भी अवसर देखे।
राजनीति के रंग,बदलते कैसे लेखे।।
हुआ अचंभित देश,क्षोभ को सारे पीते।
नहीं कार्य का मोल,जाति में बॅंट कर जीते।। 

अनिता सुधीर आख्या

महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं घुड़कियाँ घर के पुरुष की तर्क लड़ते गोष्ठियों में क्यों सदी रो कर गुजारी अब सभा चर्चा करे यह क्यों पुरु...