Sunday, December 20, 2020

गजल

 गजल

2122   2122  212

रतजगे वो इश्क़ के भी खूब थे ।
दिलजलों के अनकहे भी खूब थे।।

ख़्वाब पलकों पर सजाते जो रहे,
इश्क़ तेरे फलसफे भी खूब थे ।

अश्क आँखो से बहे थे उन दिनों
बारिशों के फायदे भी खूब थे ।

कब तलक हम साथ यों रहते यहाँ
दरमियाँ ये फासले भी  खूब थे ।

जी रहे तन्हाई में हम क्यों यहाँ
आप के तो कहकहे भी खूब थे ।

23 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 21 दिसम्बर 2020 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जी रहे तन्हाई में हम क्यों यहाँ
    आप के तो कहकहे भी खूब थे ।
    .... बहुत-बहुत सुंदर गजल।।।।।

    ReplyDelete
  3. अश्क आँखो से बहे थे उन दिनों
    बारिशों के फायदे भी खूब थे ।

    –सुन्दर लेखन

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर गज़ल प्रिय अनीता जी।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्वेता जी हार्दिक आभार

      Delete
  5. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत सुन्दर मधुर ।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  8. बङे दिनों में कहकहों की गूँज सुनी !
    चेतना खंगाल गई ।
    धन्यवाद ।

    ReplyDelete

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 राम नवमी की  हार्दिक शुभकामनाएं दर्शन चिंतन राम का,हो जीवन आधार। आत्मसात कर मर्म को,मर्यादा ही सार।। बसी राम की उर में मूरत  मन अम्बर कुछ ड...