Friday, August 20, 2021

चीखें



चीखें
**
चीखें 
बच्चों की
अब सुनाई नहीं पड़ती 
खोमचे वाला 
गली से गुजरता है जब
गरीबी ने माँ को
चुप कराने का हुनर 
सिखा दिया होगा
*
खामोश शहरों की
चीखती रातें
चूड़ियों के टूटने की आवाज 
तन चीत्कार कर उठे
मुफलिसी में
बूढ़े माँ बाप की दवाईयाँ
और आत्मा की चीखें शांत
**
अनवरत 
अंदर चीखें रुदन करती हुईं
अधर मौन 
और फिर कागज चीखते हुए



अनिता सुधीर आख्या

7 comments:

प्रबोधिनी एकादशी

प्रबोधिनी एकादशी *प्रबोधिनी एकादशी,आए कार्तिक मास।* *कार्य मांगलिक हो रहे,छाए मन उल्लास।।* शुक्ल पक्ष एकादश जानें।कार्तिक शुभ फल...