Sunday, September 29, 2024

जाना क्या कंगाल है

सत्य बताने आ गया,पितर श्राद्ध का काल है।
परिणति जब सबकी यही,जाना क्या कंगाल है।।

जीवित जब संसार में,मिले मान वटवृक्ष को,
पाखंडी जब हाॅंडियाॅं,कब गलती फिर दाल है।।

अंतर्मन की शुद्धि कर,चिंतन हो इस बात का,
राग द्वेष के फंद में,सकल जगत बेहाल है।।

मानव मानव ही रहे,चाह नहीं देवत्व की,
चंचल मन को थाम कर,रखना उन्नत भाल है।।

दिव्य शक्ति माँ रूप का,फिर स्वागत सत्कार कर
सरल हृदय के हाथ में,जब पूजन का थाल है।।


अनिता सुधीर आख्या 

No comments:

Post a Comment

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...