Friday, May 28, 2021

क्यूँ लिखूँ



*क्यूँ लिखूँ*

क्यूँ लिखूँ, मैं क्यूँ लिखूँ
यक्ष प्रश्न सामने खड़ा
इसका जवाब 
चेतना अवचेतना में गड़ा
मैं मूढ़ अल्पज्ञानी खोज रही जवाब 
और मस्तिष्क कुंद हुआ पड़ा
प्रश्न ओढ़े रहा नकाब 
अब तक न मिला जवाब!
प्रश्न से ही प्रश्न?
अगर न लिखूँ ........
क्या बदल जायेगा!
अनवरत वैसे ही चलेगा 
जैसे औरों के न लिखने से .....
मैं सूक्ष्म कण मानिंद
अनंत भीड़ में लुप्त
संवेदनाएं,वेग आवेग उद्वेलित करती
घुटन उदासी की धुंध 
विचार गर्भ में ही मृतप्रायः
और मैं सूक्ष्म से शून्य की यात्रा पर..
 यह जवाब  ही समाहित किये  
  क्यूँ लिखूँ  मैं
सूक्ष्म से विस्तार की 
यात्रा के लिए ...
 उन पर बढ़ते नन्हें कदम 
के लिए लिखूँ.…

अनिता सुधीर आख्या

11 comments:

  1. बहुत बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (29 -5-21) को "वो सुबह कभी तो आएगी..."(4080) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभार

      Delete
  3. अच्छी और गहन कविता।

    ReplyDelete
  4. किंकर्तव्यविमूढ़ से मन की सटीक अभिव्यक्ति सखी बहुत सुंदर गहन भाव।
    सुंदर सृजन।

    ReplyDelete
  5. एक विचार अनेक विचारों का जन्मदाता होता है जैसे एक बीज हजार वृक्षों का, भीतर जब ऊर्जा बहने को आतुर होती है तो कलम स्वयं ही लिखवा लेती है चेतन ब्रह्म बदल जाता है तब शब्द ब्रह्म में !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप की स्नेहिल प्रतिक्रिया केलिऐ हार्दिक आभार

      Delete
  6. विचारो को अमली जामा पहना गई आपकी लेखनी,सादर शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी आ0 हार्दिक आभार

      Delete

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...