Wednesday, October 28, 2020

मंथरा अवसाद में


मंथरा अवसाद में अब

है जगत पर मार उसकी


नित कथा लिखती कुटिलता

तथ्य बदले अब समय में

रानियाँ है केश खोले

कोप घर अब हर निलय में

फिर किले भी ध्वस्त होते

जीतती  है रार उसकी ।।

मंथरा अवसाद..


प्राण बिकता कौड़ियों में

बुद्धि पर ताला लगा है

सोच कुबड़ी कुंद होती

स्वार्थ को कहती सगा है

लिख नया इतिहास पाती

वेदना हो  पार उसकी।

मंथरा अवसाद ...



सत्य पूछे वन गमन क्यों

मंथरा कब तक रहेगी

शक्तियाँ हैं आसुरी अब

सीख भी कब सीख लेगी

व्यंजना भी रो रही है

देख आँसू धार उसकी।।

मंथरा अवसाद ...



अनिता सुधीर आख्या

4 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 29 अक्टूबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete

होलिका दहन

होलिका दहन आज के प्रह्लाद तरसे होलिका की रीत अनुपम। कार्य में अब व्यस्त होकर ढूँढते सब अतीत` अनुपम। पूर्णिमा की फागुनी को है प्रतीक्षा बालिय...