Thursday, January 21, 2021

क्रिकेट

क्रिकेट

कार्य कठिन होता नहीं,मन में जब लें ठान।
बिरलों के संकल्प से,बढ़ा देश का मान।।

खेल रहे थे आँकड़े,हम थे अनुभव हीन।
शीश गर्व से उठ गए, देखे खेल प्रवीन।।

खोदें मरुथल में कुआँ, चेतेश्वर गिल पंत।
रचा गया इतिहास जब,होता हर्ष अनंत।।

अनहोनी होनी हुई , साहस अदम्य देख।
चोट दिलाती जीत जब,सुंदर बनती रेख।।

खेल रहाणे खेलते,जब था लक्ष्य विराट।
भौचक थी फिर गेंद भी,मिला धोबिया पाट।।

है कंगारू पस्त अब,टूटा दर्प गुरूर।
नशा जीत का बोलता,छाया रहा सुरूर।।

अनिता सुधीर




3 comments:

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...