Tuesday, July 26, 2022

विजय दिवस

विजय दिवस की शुभकामनाएं

वीर सपूतों को करें, शत शत बार प्रणाम ।
प्राणों के उत्सर्ग से, किया देश का नाम ।।

जिनके वीर सपूत ये , धन्य मातु अरु तात।
नाम अमर इतिहास में ,दुश्मन को दी मात ।।

अद्भुत गाथा लिख गये ,ऊँचे पर्वत द्रास ।
कठिनाई से कब डरे, ले ली अंतिम साँस।।

ऋणी शहीदों के सभी, रक्षा का लें भार।
व्यर्थ नहीं बलिदान हो, लेते शपथ हजार ।।

वीरों के बलिदान से, नतमस्तक हैं आज।
उनके ही सम्मान में ,करें नया आगाज।।

अनिता सुधीर 


No comments:

Post a Comment

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...