Wednesday, October 2, 2019

गांधी
दोहावली


युग निर्माण आप किये,लकुटी था हथियार ।
सत्य अहिंसा पाठ से,आलोकित  संसार।।

लिये सत्य की धारणा ,किया मौन उपवास ।
चिंतन गाँधी का भरे ,जन जीवन में आस ।।

शांति उपासक कर गया ,भारत को आजाद।
राम राज की   स्थापना ,करें आज ये नाद ।।

खादी वस्त्र विचार है,रखिये इसका  मान ।
देशी को अपनाइये ,बापू गाँधी महान ।।

स्वच्छता अभियान हो ,जन जन की पहचान ।
देखे चश्मा बापु का, बदला  हिंदुस्तान ।।

2 comments:

माता कालरात्रि  *** कालरात्रि की अर्चना,सप्तम तिथि को कीजिए। काल विनाशक कालिका,शुभंकरी को पूजिए।। रक्त बीज संहार जब,जन्म हजारों रक्त का। दान...