Friday, July 31, 2020

नई शिक्षा नीति


***


भारत शिक्षा नीति में,करे बड़ा बदलाव।
सभी वर्ग के साथ से,उत्तम मिले सुझाव ।।

निज भाषा में ज्ञान से,सम्प्रेषण आसान।
पाठ समझते थे नहीं,रटना था अभियान ।।

करे क्षेत्रीय बोलियां,संस्कृति का उत्थान।
उचित दिशा निर्देश से,करें नीति का मान।।

कक्षा छह प्रारंभ से,अधुना शिक्षण ज्ञान।
रोजगार अभियान है,लक्ष्य यही अब जान।।

मानविकी विज्ञान को,पढ़ें साथ ही साथ।
लाभप्रद है योजना,मिटे सभी के क्वाथ।।

शिक्षा छूटे मध्य यदि,नहीं अभी नुकसान।
पूर्ण करें अब बाद में,ले इसका संज्ञान ।।

कार्य चुनौती पूर्ण है,और नियम भी खास।
नींव बने मजबूत अब,लगी यही है आस।।

अनिता सुधीर आख्या





4 comments:

  1. आ0 हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  2. जी हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  3. कितने सामायिक सुंदर सार्थक दोहे सखी ।
    साधुवाद।

    ReplyDelete

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...