Saturday, September 5, 2020

शिक्षक

 नमन मंच


*शिक्षक* 

**

ज्ञान आचरण दक्षता,शिक्षा का आधार।

करे समाहित श्रेष्ठता, उत्तम जीवन सार।।


शिक्षक दीपक पुंज है,ईश्वर का अवतार।

शिक्षक अपने शिष्य को,देते ज्ञान अपार।।


निर्माता हैं देश के,उन्नत करें समाज।

रखते कल की नींव ये,करें नया आगाज।।


अनगढ़ माटी के घड़े,शिक्षक देते ढाल।

मार्ग प्रदर्शक आप हैं,उन्नत करते भाल।।


पेशा उत्तम जानिए,गढ़ते मनुज चरित्र।

आशा का संचार कर,करते कर्म पवित्र।।


पथ प्रशस्त करते सदा,मन में भरें प्रकाश।

नैतिकता के पाठ से,है विस्तृत आकाश।।


परम्परा गुरु शिष्य की,रही बड़ी प्राचीन।

ध्येय सिद्धि को साधने,सदा रहे थे लीन।।


हृदय व्यथित हो देखता,शिक्षा का व्यापार।

फैल रहा इस क्षेत्र में ,कितना भ्रष्टाचार।।


अपने शिक्षक को करूँ, शत शत बार प्रणाम।

जिनके संबल से मिला,जीवन को आयाम।।


मैं शिक्षक के रूप में,श्रेष्ठ निभाऊँ धर्म।

देना ये आशीष प्रभु,समझूँ शिक्षा मर्म।।


अनिता सुधीर आख्या

8 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 06 सितम्बर 2020 को साझा की गयी है............ पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. सुन्दर और सारगर्भित।
    शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो आपको।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर दोहे सखी शिक्षकों पर सार्थक सृजन।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुंदर दोहे आदरणीय दी सराहना से परे।
    सादर

    ReplyDelete

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...