Sunday, April 24, 2022

रामधारी सिंह दिनकर

 

रामधारी सिंह दिनकर की पुण्य तिथि पर

कुंडलिया
**
धारी दिनकर सिंह का, लेखन कार्य महान।
अलख क्रांति की नित जगा, रखा देश का मान।।
रखा देश का मान, खरी खोटी थे कहते।
रहे सदा निर्भीक, झूठ को कभी न सहते ।।
ओत-प्रोत रस वीर, लिखा था हाहाकारी
ज्ञानपीठ सम्मान,' राम'थे दिनकर धारी।।

अनिता सुधीर 




4 comments:

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...