Thursday, January 16, 2020

विद्या :- वर्ष छंद  (वर्णिक)
विषय :-व्यवहार
मापनी- 222 221 121
(मगण तगण जगण)
**
छीने दूजे के अधिकार,
रोटी की होती तकरार।
होते ही जाते व्यभिचार,
कैसा झूठा है व्यवहार।

भूले बैठें ये तहज़ीब ,
खेला है जो खेल अजीब ।
मूँदे बैठा नैन समाज ,
कैसे होगा पीर इलाज ।

लेना ही होगा प्रतिकार ,
सोचो कैसे हो उपकार ।
लायेगा ये कौन बहार ,
कैसे पायें रूप अपार।

सोचो ये आराम हराम,
पूरे होंगे काम तमाम ।
छोड़ोगे जो भोग विलास,
तो आयेगा भोर उजास ।

अनिता सुधीर

No comments:

Post a Comment

आओ कान्हा ..लिए तिरंगा हाथ

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं गीत कहां छुपे तुम बैठ गए हो,हे गोकुल के नाथ। आन विराजो सबके उर में,लिए तिरंगा हाथ।। ग्वाल बाल के अंतस में दो,द...