Wednesday, January 22, 2020

नहीं बदला

विजात छन्द
'नहीं बदला

नहीं बदला ,नहीं बदला,
विचारो क्या नहीं बदला ।

रही थी जो कभी अचला,
चली थी वो बनी चपला।
हुई क्यों आज बेचारी
रही क्या आज लाचारी।
समझते क्यों उसे अबला,
धरेगी रूप वो सबला ।
नहीं बदला ...
विचारो...

समय का चक्र है चलता ,
सदा ये सम कहाँ रहता ।
यहीं सुख दुख पला करता
इसे समझो ,यही छलता।
कभी पिछड़ा,कभी अगला,
नियम अब भी नहीं बदला।
नहीं बदला..
विचारो...

सदा क्यों मौत से डरना
यहीं जीना ,यहीं मरना ।
वतन की लाज है रखना
इसी पर आज मर मिटना।
रखे जज्बा रहे पगला
करें है वार अब दहला ।
नहीं बदला .
विचारो...

3 comments:

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 राम नवमी की  हार्दिक शुभकामनाएं दर्शन चिंतन राम का,हो जीवन आधार। आत्मसात कर मर्म को,मर्यादा ही सार।। बसी राम की उर में मूरत  मन अम्बर कुछ ड...