Monday, January 13, 2020

जीवन दर्शन
कुंडलिया
सिंहावलोकन विधा में प्रयास

आधा बरतन है भरा ,या आधा है रिक्त।
रिक्त देख मन रिक्त हो ,सिक्त देख मन सिक्त ।
सिक्त देख मन सिक्त ,करें विचार हम जैसे
जैसे होंगें भाव ,सदा फल होंगे वैसे ।
वैसे  हो अब कर्म ,नहीं हो कोई बाधा ।
बाधा होगी पार ,भरेगा  बरतन आधा ।

यात्रा जीवन की चली ,मिले मात्र दिन चार ।
'चार लोग 'के फेर में,रार मची थी रार ।
रार मची थी रार,वही मिलता जो बोये ।
बोये पेड़ बबूल,कहाँ से अमिया होये।
होये जग में प्रीत,बढ़े खुशियों की मात्रा ।
मात्रा जीवन सार,समझ कर पूरी यात्रा ।

स्वरचित
अनिता सुधीर

13 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" में मंगलवार 14
    जनवरी 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  3. वाह बेहतरीन सृजन।

    ReplyDelete
  4. सारगर्भित गहन भाव.लिये बहुत अच्छी कुंडलियाँ
    अनीता जी हिंदी साहित्य की इन विधाओं की धरोहर को भावी पीढी भी आत्मसात कर पाये बहुत सराहनीय प्रयास है।
    मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ0 आआपके स्नेहिल शुभकामना के लिए हृदयतल से आभारी हूँ

      Delete
  5. लाजवाब कुण्डलियाँ....
    वाह!!!

    ReplyDelete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...