विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुली गाँठ मन पल्लू की जब
पृष्ठों पर कविता महकी
बनी प्रेयसी शिल्प छन्द की
मसि कागद पर वह सोई
भावों की अभिव्यक्ति में फिर
कभी पीर सह कर रोई
देख बिलखती खंडित चूल्हा
आग काव्य की फिर लहकी।।
लिखे वीर रस सीमा पर जब
ये हथियार उठाती है
युग परिवर्तन की ताकत ले
बीज सृजन बो जाती है
आहद अनहद का नाद लिये
कविता शब्दों में चहकी।।
शंख नाद कर कर्म क्षेत्र में
स्वेद बहाती खेतों में
कभी विरह में लोट लगाती
नदी किनारे रेतों में
रही आम के बौरों पर वह
भौरों जैसी कुछ बहकी।।
झिलमिल ममता के आँचल में
छाँव ढूँढती शीतलता
पर्वत शिखरों पर जा बैठी
भोर सुहानी सी कविता
अजर अमर की आस लिए फिर
युग के आँगन में कुहकी।।
अनिता सुधीर आख्या
बहुत खूब !
ReplyDeleteजी हार्दिक आभार आ0
Deleteबहुत बहुत सुन्दर सराहनीय
ReplyDeleteजी हार्दिक आभार आ0
Deleteबहुत सुन्दर गीत।
ReplyDeleteमनोभावों की गहन अभिव्यक्ति।
जी हार्दिक आभार आ0
Deleteकविता यात्रा पूरी लिख दी ... बहुत खूब ...
ReplyDelete