Friday, January 21, 2022

वेदना


 

अंतरयामी प्रभु सब जानते हैं ।अपने बनाये संसार की दशा देख उनकी वेदना और पीड़ा असहनीय है ,कर्मयोगी प्रभु मानव जाति को स्वयं कल्कि बनने का उपदेश दे रहे हैं।

इस को दिखाने का प्रयास

**

आहत है मन देख के  ,ये कैसा संसार।

कदम कदम पर पाप है,फैला भ्रष्टाचार ।।


नौनिहाल भूखे रहें ,मुझे लगाओ भोग ,

तन उनके ढकते नहीं,स्वर्ण मुझे दें लोग।

संतति मेरी कष्ट  में,उनका जीवन तार 

कदम कदम पर पाप है,फैला भ्रष्टाचार ।।

आहत है मन ...


नहीं सुरक्षित बेटियां ,दुर्योधन का जोर,

भाई अब दुश्मन बने,कंस हुए चहुँ ओर ।

आया कैसा काल ये ,मातु पिता हैं भार,

कदम कदम पर पाप है,फैला भ्रष्टाचार ।।

आहत है मन ...


प्रेम अर्थ समझे नहीं ,कहते राधेश्याम,

होती राधा आज है,गली गली बदनाम।

रहती मन में वासना,करते अत्याचार ,

कदम कदम पर पाप है,फैला भ्रष्टाचार ।।

आहत है मन ...


सुनो भक्तजन ध्यान से ,समझो केशव नाम,

क्या लेकर तू जायगा  ,कर्म करो निष्काम।

स्वयं कल्कि अवतार हो,कर सबका उद्धार,

कदम कदम पर पाप है,फैला भ्रष्टाचार ।।

आहत है मन ...


©anita_sudhir

14 comments:

  1. स्वयं कल्कि अवतार हो, कर सबका उद्धार🙏🙏नमन मैम। संसार की व्यथा को सटीक शब्दों में लिखा है

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत सार्थक पंक्तियाँ।

    ReplyDelete
  3. अत्यंत उत्कृष्ट एवं सार्थक दोहावली 💐💐💐🙏🏼

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (२२-०१ -२०२२ ) को
    'वक्त बदलते हैं , हालात बदलते हैं !'(चर्चा अंक-४३१३)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
  5. संसार के कटु सत्य को दर्शाती सटीक रचना

    ReplyDelete
  6. बहुत बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  7. जीवन संदर्भ को परिभाषित करती सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  8. उम्दा अभिव्यक्ति आदरणीय ।

    ReplyDelete

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...