Tuesday, February 18, 2020

गीता

गीता
कुण्डलिनी
**
1)
गीता का उपदेश ये, कर्म करो निष्काम।
लोभ मोह अरु क्रोध तज, जपो कृष्ण का नाम।
जपो कृष्ण का नाम ,भरे फिर पनघट रीता ।
रहो सदा समभाव , यही कहती है गीता ।
2)
गीता का हूँ श्लोक मैं,'वाणी'और कुरान ।
संग बाइबिल को लिये,है हिन्द संविधान ।
है हिन्द संविधान,घूँट क्यों विष का पीता ।
कसम दिलाना बाद ,समझ लो पहले गीता ।
3)
कल की चिंता छोड़िये,तन को नश्वर जान ।
अजर अमर आत्मा रहे ,ये गीता का ज्ञान ।
 ये गीता का ज्ञान,लोभ से गागर छलकी ।
छोड़ें माया मोह  ,करें क्यों चिंता कल की ।
4)
पावन गीता ग्रंथ का ,अंतिम क्षण में पाठ ।
करे मोक्ष की कामना,सजे चिता अब काठ ।
सजे चिता अब काठ,यहीं छूटा जग भावन ।
करिये सदा प्रयास ,रहे यह जीवन पावन  ।

6 comments:

  1. बहुत-बहुत सुंदर, उत्तम भाव , श्रेष्ठ सृजन 👌👌 बधाई 🌺🌺🌺

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर सृजन सखी ।
    सार्थक और हृदय ग्राही।

    ReplyDelete
  3. आ0 रचना साझा करने के।लिए हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  4. गीता का सार समझता , सुंदर प्रेरणादायक सृजन अनीता जी ,सादर नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. कामिनी जी हार्दिक आभार

      Delete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...