Monday, December 2, 2019






कोहरे के माध्यम से आज की समस्याओं और समाधान पर लिखने का प्रयास किया है
कई शब्द अपने मे गहन अर्थ समेटे है आप की प्रतिक्रिया अपेक्षित है।

कोहरा

जब उष्णता में आये कमी
अवशोषित कर वो नमी
रगों में सिहरन का
एहसास दिलाये
दृश्यता का ह्रास कराता
सफर को कठिन बनाता है
कोहरा चारों ओर फैलता जाता है।
संयम से सजग हो
निकट धुंध के  जाओ..
 और भीतर तक जाओ
कोहरे ने सूरज नहीं निगला है
 सूरज की उष्णता निगल
लेगी कोहरे को ।
सामाजिक ,राजनीतिक
परिदृश्य भी त्रास से
धुंधलाता जा रहा
रिश्तों की धरातल पर
स्वार्थ का कोहरा छा रहा
संबंधों की कम हो रही उष्णता
अविश्वास द्वेष की बढ़ रही आद्रता
कड़वाहट बन सिहरन दे रही
विश्वास ,प्रेम की  किरणें
लिए अंदर जाते  जाओ
दूर से देखने पर
सब धुंधला है
पास आते जाओगे
दृश्यता  बढ़ती जायेगी
तस्वीर साफ नजर आएगी।

16 comments:



  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना ....... ,.....4 दिसंबर 2019 के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर सृजन अनीता जी ,सादर नमन

    ReplyDelete
  3. सही कहा अविश्वास और द्वैष की आर्द्रता से उपजा कुहरा मन मे धुंधलापन फैलाए हुए है विश्वास और प्रेम से करीब होते जाओ जो जैसा था वैसा ही नजर आने लगेगा
    गूढ़ अर्थ लिए लाजवाब सृजन
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ0 आपकी प्रतिक्रिया से कविता सार्थक हो गयी ,हार्दिक आभार

      Delete
  4. बहुत बहुत शानदार

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर भाव प्रधान सृजन ।

    ReplyDelete
  7. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 5.12.2019 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3560 में दिया जाएगा । आपकी उपस्थिति मंच की गरिमा बढ़ाएगी ।

    धन्यवाद

    दिलबागसिंह विर्क

    ReplyDelete
  8. जी आपका हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  9. जी सही कहा #अनीता जी आपने बहुत ही गहरे अर्थ आपके इस कोहरे रचना में छुपी हुई है रिश्तो में कोहरा छाने लगा है समाज के दृष्टिकोण में कोहरा छाने लगा है जो इंसानी मानवीय मूल्य ..जिनकी कभी हम कद्र किया करते थे आज उन पर भी कोहरा छाने लगा है कोहरा सिर्फ धुंध का पर्याय नहीं है यह कोहरा सारे समाज को निगल रहा है..
    बेहद अचंभित हूं अपनी इस पुरी प्रतिक्रिया को लेकर आपकी कमाल की रचना ने मुझे बहुत सारी बातें लिखने को मजबूर कर दिया ....."कोहरा चारों ओर फैलता जाता है।
    संयम से सजग हो
    निकट धुंध के जाओ..
    और भीतर तक जाओ
    कोहरे ने सूरज नहीं निगला है
    सूरज की उष्णता निगल
    लेगी कोहरे को ।
    सामाजिक ,राजनीतिक
    परिदृश्य भी त्रास से
    धुंधलाता जा रहा
    रिश्तों की धरातल पर
    स्वार्थ का कोहरा छा रहा...!! बहुत बड़ी बात है कि जब आपके सामने एक बहुत ही उच्चतम क्वालिटी की कविता मौजूद हो जिनमें जीवन का सार छुपा हो उस वक्त हमें भी बहुत कुछ बोलने का मौका मिल जाता है और ऐसा ही कुछ अभी मैंने महसूस किया
    यूं ही लिखती रहा कीजिए इस रचना के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  10. अनिता जी एक ही नामराशि का अभिवादन
    आप की प्रशंसा और राचना की भाव को इतना गहराई से व्यक्त करने के लिए हार्दिक आभार
    स्नेह बनाये रखें

    ReplyDelete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...