Thursday, December 5, 2019

पाखंड

सत्य वचन ये मानिये ,असली धन है ज्ञान।
लिप्त हुआ पाखंड यदि,होये गरल समान ।।

देवि रूप में पूज के ,करें नारि अपमान।
कैसा ये पाखंड है ,बिसरे अर्थ महान ।।

शीत लहर में मर  गया ,भिक्षुक मंदिर द्वार ।
मूरत पर गहने सजे ,.... पाखंडी संसार ।।

देख कमण्डल हस्त में ,चन्दन टीका माथ ।
साधु वेश पाखंड जो, लिये नारि का साथ ।।

लिये धर्म की आड़ वो,करते क्यों पाखंड ।
कर्मों के इन फेर में ,....भोगे मानव दंड ।।

मनुज ग्रसित पाखंड से ,लोभ रहा आधार ।
बनिये बगुला भगत नहि,करिये शुद्ध विचार ।।

पंच तत्व निर्मित जगत,चेतन जीवन सार
दूर करें पाखंड जो , मन  हो एकाकार।

No comments:

Post a Comment

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...