Monday, December 30, 2019


बीता साल
छन्द मुक्त
***
बीता साल
बीता ,पर
बीतने के लिए नहीं बीता!
चलता रहा ,
लड़खड़ाता  ,गिरता ,संभलता
कभी सही कभी गलत।
पर
ठहरा नहीं
ठिठका नहीं
डरा नहीं !
कभी शून्यता में अटका नहीं।
भटकाव लिए भटका नही
सहता रहा वार
सामने ,कभी पीछे से
रुका नहीं सहमा  नही
बीता साल बस चलता रहा ।
दुश्मन के घर तक गया ।
प्रचंड आंधी चली
तिनका तिनका सब बिखर  गये ।
लड़ता रहा अधिकार के लिए
धारा  से लड़ा
कुछ डरे कुछ डराये।
 बीता साल मंदिर गया
निर्णय लेता रहा।
बीता साल
चलता  रहा ,दौड़ता रहा !
इस  दौड़ने में कुछ धीरे धीरे
सुलगता रहा
और जाते जाते  जलता रहा ।
आने वाला साल
भी चलता रहे ,दौड़ता रहे ,
सड़ा  गला हटाना है
शिखर तक जाना है  ।


अनिता सुधीर








2 comments:

  1. वाह!!!
    बहुत खूब।
    नये साल की अनन्त शुभकामनाएं।

    ReplyDelete

महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं घुड़कियाँ घर के पुरुष की तर्क लड़ते गोष्ठियों में क्यों सदी रो कर गुजारी अब सभा चर्चा करे यह क्यों पुरु...