Monday, December 16, 2019


 गीतिका (रजनी छन्द )
2122 2122 2122 2
समान्त  आर पदान्त कर देखो
*
प्रभु कृपा जीवन मिला, उपकार कर देखो।
तुम समर्पण प्रेम की बौछार कर देखो ।।

कोठरी काली रही  ,उजले निकल आओ।
नीतियों से आप अब व्यवहार कर देखो ।।

धर्म को बदनाम कर अब आग लगती क्यों
हुक्मरानों का  कभी आभार कर देखो ।।

भूल अपने कर्म ,बनते  भीड़ का हिस्सा ।
छात्र  गुण ही श्रेष्ठ ,अंगीकार  कर देखो ।।

पग बढ़े जो सत्य पथ पर,हो सफल जीवन ।
राह कठिनायी मिले ,स्वीकार कर देखो ।।

No comments:

Post a Comment

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...