Friday, December 3, 2021

डॉ राजेंद्र प्रसाद



डॉ राजेंद्र प्रसाद

3 दिसंबर 1884 - 28 फरवरी 1963


राष्ट्रपति भारत के

थे प्रथम बाबू राजेंद्र।

सादगी मूरत में

देश की आशा का केंद्र।।


त्याग सादगी की मूरत में,थे राजेंद्र प्रसाद महान।

नवनिर्माता भारत के थे,प्रथम राष्ट्रपति का सम्मान।


प्रतिभाशाली छात्र रहे जो,बनते शिक्षक और वकील। 

सभी मुकदमा जीतें बाबू, देते अद्भुत तर्क दलील।।


भाषाओं के ज्ञानी का था,सादा जीवन उच्च विचार। 

पहनावा साधारण सा था, सेवा व्रत जीवन आधार।।

 

नहीं व्यक्तिगत चाह रखी थी,धन-दौलत का कब था मोह। 

गांधी दर्शन का चिंतन कर,जीवन को लेते वो टोह।।


मातृभूमि की सेवा करके,सब के मुख पर दी मुस्कान। 

अर्थशास्त्र लिख खादी का,बने देश के रत्न महान।।


अनिता सुधीर आख्या


11 comments:

  1. अत्यंत सुंदर सृजन ।

    ReplyDelete
  2. जी हार्दिक आभार

    ReplyDelete
  3. हमारे प्रथम राष्ट्रपति को समर्पित अति सुंदर दोहे 💐💐🙏🏼

    ReplyDelete
  4. देशरत्न राजेन्द्र बाबू पर ऐसी अद्भुत कविता मैंने पहले कभी नहीं पढ़ी। उस हुतात्मा के साथ ही आपकी लेखनी को भी नमन।

    ReplyDelete

विज्ञान

बस ऐसे ही बैठे बैठे   एक  गीत  विज्ञान पर रहना था कितना आसान ,पढ़े नहीं थे जब विज्ञान । दीवार धकेले दिन भर हम ,फिर भी करते सब बेगार। हुआ अँधे...