Wednesday, July 1, 2020


डॉक्टर्स डे
कुंडलिया
***
धरती के भगवान को,शत शत करें प्रणाम ।
मानव सेवा धर्म में,कर्म करें निष्काम ।।
कर्म करें निष्काम, स्वयं की निजता खोते ।
काम करें दिन रात,जगे होकर ये सोते ।।
नतमस्तक हूँ आज,नमन मैं इनको करती ।
देते जीवन दान,सुखी हो इनसे धरती ।।

अनिता सुधीर आख्या

7 comments:

  1. कर्म करें निष्काम, स्वयं की निजता खोते ।
    काम करें दिन रात,जगे होकर ये सोते ।।

    सुंदर प्रयास ।
    मैं तो कुंडली लिख ही न पाऊंगा।
    शुभकामनाएँ स्वीकार करें आदरणीया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हार्दिक आभार आ0

      Delete
    2. आ0 मैं बस ये जानती हूँ कि यदि मैं लिख सकती हूँ तो कोई भी लिख सकता है आप की कुंडलिया।की
      प्रतीक्षा में

      Delete
  2. जीवनदाता अन्नदाता
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...