Thursday, April 14, 2022

गजल

 हाथ लेकर ख़ाली इस सफ़र पे आए।

साथ फिर क़फ़न के क्या ले के कोई जाए।।


अपनी ही चाहतों को दिल में दफन किया था

तूफ़ान जो उठा  फिर कहर वो खूब ढाए।।


जिंदगी भी आज़िज़ कब तलक शिकवा करे

हाथ की लकीरों को कब कौन है मिटाए।।


तक़दीर खेल खेले अब पैर थक रहे हैं

वक़्त थोड़ा सा बचा चल कर शज़र लगाएं।


दिल में पड़ी दरारें जब धर्म की सियासत

आग बस्तियों की फिर कौन आ बुझाए।।


अनिता सुधीर


1 comment:

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...