Sunday, December 29, 2024

आत्ममंथन मां का

माँ का आत्ममंथन


मंथन चिंतन माता करती,
होम किया जीवन जिसने

खाद लाड़ की अधिक पड़ी क्या
या आँखों पर थी पट्टी
पल निद्रा अभिशाप बनी है
सोच जलाती उर भट्टी
आज अनुभवी इन आँखों से
नींद चुराई है किसने।।

यही वेदना कबसे सहती
पग पग पर दुर्योधन है
पुत्र स्वयं का कहीं खड़ा हो
करे नीच सम्बोधन है
नहीं सुरक्षित दूजी बेटी
अब यह घाव लगे रिसने।।

तेरे कृत्यों पर शर्मिंदा
साथ न अब तेरा दूँगी
धूल झोंकते जो आँखों में
खुले नैन निद्रा लूँगी
दो पाटों की धुरी सँभाले
क्यों दूँ मैं खुद को पिसने।।


अनिता सुधीर आख्या 

6 comments:

  1. मोह के मारे हुओं का यही हश्र होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार अनिता जी

      Delete
  2. बहुत खूब यथार्थपरक रचना।

    ReplyDelete
  3. Bahut bahut dhanyawad aapka

    ReplyDelete
  4. मन के किसी गहरे दर्द को उकेरा है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद

      Delete

विश्व हिंदी दिवस

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई  विश्व में हिंदी का,नित्य बढ़ता हो सम्मान जब सजाएँ ज्ञानी,मुस्कुराया हिंदी काल। है विधा ने ओढ़ी,चूनरी जो धान...