Thursday, May 19, 2022

अंधविश्वास

 



*अंध विश्वास*

सो रहा विश्वास अंधा

बुद्धि पर भी धुंध छाई।


मिर्च नींबू थक रहे हैं 

द्वार पर कबसे टँगे हैं

डूबता व्यापार डाँटे

अब यहाँ ये क्यों लगे हैं

बाजुओं का बोलता दम

फिर निडरता जीत पाई।


मार्ग बिल्ली का कटा जो

वह अशुभ ले बैठती है

कोसती रहती मनुज को

बात क्या ये पैठती है

छींक को पानी पिलाकर

शुभ घड़ी सबने बनाई।।


शल्य होता अब जरूरी

धर्म अंधा आँख पाए

टोटके का मंत्र मारो

रात भी फिर मुस्कुराए

नींद से अब जागती सी 

ये सुबह नव रीत लाई।।


अनिता सुधीर

19 comments:

  1. अवैज्ञानिक अंधविश्वासों से समाज जितनी द्रुतता और तीव्रता से मुक्ति पा सके, उतना ही शुभ और माँगलिक!!! बहुत अच्छी कविता!!!!

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार(२०-०५-२०२२ ) को
    'कुछ अनकहा सा'(चर्चा अंक-४४३६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरी रचना को स्थान देने के लिए हार्दिक आभ्गर

      Delete
  3. अंधविश्वास पे सटीक प्रहार। बधाई

    ReplyDelete
  4. वाह ! बहुत प्रगतिशील विचार !
    हमारे अंधविश्वासों ने हमको सदियों पीछे ढकेल दिया है.

    ReplyDelete
  5. वाह!क्या बात है ,बहुत खूब !

    ReplyDelete
  6. जिनकी दुकाने इन्हें टोने -टोटकों पर चलती हैं वे कहाँ बंद होने देते हैं इन अंधविश्वासों को, और लोग भी कहाँ मानते-सुनते ऐसी बातों को , जिस दिन लोग जागरूक जाएंगे उस दिन इनकी दुकाने बंद .. अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. अंधविश्वासों पर प्रहार करता सटीक नवगीत।
    अप्रतिम सृजन।

    ReplyDelete
  8. वैसे बिल्ली भी कहती होगी कि आज आदमी ने रास्ता काट दिया ।
    बढ़िया कटाक्ष ।

    ReplyDelete
  9. समाज को बहुत जरूरत है नव वैचारिकी आडंबरमुक्त आह्वान की।
    बहुत सशक्त अभिव्यक्ति।
    सादर।

    ReplyDelete
  10. उत्कृष्ट नवगीत🙏

    ReplyDelete
  11. प्रभावी एवं सार्थक शब्द।

    ReplyDelete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...