Friday, September 20, 2024

अपराधी कौन


लघु कथा


अपराधी कौन ?

          

****

शिशिर को परेशान देखकर अजय ने पूछा _क्या बात हो गयी भाई!

यार अखबार पढ़ कर मन खराब हो जाता है।देखो न भ्रष्टाचार में भारत कितने ऊँचे पायदान पर है।

अखबार दिखाते हुए बोला।

अजय...अरे भाई शांत हो जाओ।समाधान तो हम सब को मिल कर निकालना है।

शिशिर .. मेरे बचत पत्र की अवधि पूरी हो गयी है ,वो लेने जाना है, चल यार मेरे साथ ,बातें भी होती रहेंगी।

   

ये काम आज नही हो सकता ,आप कल आइयेगा 

कहते हुए कर्मचारी  ने शिशिर की ओर देखा ।


शिशिर ..कुछ  चाय पानी के  लिये ले लो, पर मेरा काम जरा जल्दी करा  दो।


अजय शिशिर  को देख रहा था ।

4 comments:

  1. कथनी और करनी में अंतर।सही कटाक्ष

    ReplyDelete
  2. सटीक और पैना ! हमें रोज़ आईने में अपना चेहरा देखना चाहिए ! शिकायत करने से पहले !

    ReplyDelete

दीप

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं  एक दीप उम्मीद का,जले सदा दिन रात। मिले हौसला जीत का,यह अनुपम सौगात।। एक दीप संकल्प का,आज जलाएँ आप। तिमिर हृदय...