बीती यादें कोष में ,मिले जुले हैं भाव ।
कुछ यादों से सुख मिले,कुछ से रिसते घाव ।
कुछ से रिसते घाव,भूलना इनको चाहा ।
कब तक सुनें कराह,किया घावों को स्वाहा।
कहती अनु ये बात ,गरल वो कब तक पीती।
जीवन की अब साँझ ,भुलाईं बातें बीती ।
बातें छोटी ही सही,बिगड़ रहे सम्बन्ध।
सहन शक्ति का ह्रास हैं,छूटा जाये स्कंध।
छूटा जाये स्कंध,बने थे कभी सहारा ।
हुई अहम की जीत,छूटता साथी प्यारा।
बीत गया वो काल,सुखद थी बीती रातें ।
लायें वही प्रभात,भूलिये छोटी बातें ।
©anita_sudhir
कुछ यादों से सुख मिले,कुछ से रिसते घाव ।
कुछ से रिसते घाव,भूलना इनको चाहा ।
कब तक सुनें कराह,किया घावों को स्वाहा।
कहती अनु ये बात ,गरल वो कब तक पीती।
जीवन की अब साँझ ,भुलाईं बातें बीती ।
बातें छोटी ही सही,बिगड़ रहे सम्बन्ध।
सहन शक्ति का ह्रास हैं,छूटा जाये स्कंध।
छूटा जाये स्कंध,बने थे कभी सहारा ।
हुई अहम की जीत,छूटता साथी प्यारा।
बीत गया वो काल,सुखद थी बीती रातें ।
लायें वही प्रभात,भूलिये छोटी बातें ।
©anita_sudhir
यादें, सुन्दर पहलुओं को उकेरती रचना।
ReplyDeleteजी हार्दिक आभार
Deleteबेहतरीन प्रस्तुति
ReplyDeleteजी हार्दिक आभार
Delete