Tuesday, October 19, 2021

पिता

मेरे संग्रह देहरी गाने लगी से...

*पिता*


भाग्य की हँसती लकीरें

जब पिता उनको सजाता


पाँव नन्हें याद में अब

स्कन्ध का ढूँढ़े सहारा

उँगलियाँ फिर काँध चढ़ कर

चाहतीं नभ का किनारा

प्राण फूकें पाँव में वो

सीढ़ियाँ नभ तक बनाता।।


जोड़ता संतान का सुख

भूल कर अपनी व्यथा को

जब गणित में वो उलझता

तब कहें जूते कथा को

फिर असीमित बाँटने को

सब खजाना वो लुटाता।।


छत्रछाया तात की हो

धूप से जीवन बचाते

दुख बरसते जब कभी भी

बाँध छप्पर छत बनाते

और अम्बर हँस पड़ा फिर 

प्यास धरती की बुझाता।।


अनिता सुधीर

24 comments:

  1. स्कंध का ढूंढे सहारा, बहुत उम्दा

    ReplyDelete
  2. उंगलियाँ फ़िर काँध चढ़कर, चाहतीं नभ का किनारा🙏🙏 भावों से भरपूर 🙏🙏👏

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर अच्छा है👌👌👌👌👌

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (20-10-2021) को चर्चा मंच        "शरदपूर्णिमा पर्व"     (चर्चा अंक-4223)        पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    --
    शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  5. अत्यंत भावपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी सृजन 💐🙏🏼

    ReplyDelete
  6. अरे! इतना सुंदर गीत! माता की महिमा पर तो बहुत कुछ लिखा गया है एवं लिखा जाता है लेकिन पिता पर ऐसे भावभीने गीत बहुत कम देखने को मिलते हैं। ऐसे उत्कृष्ट गीत के सृजन हेतु आपका असीमित अभिनन्दन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रतिक्रिया से असीम आनंद आ गया

      Delete
  7. पिता के लिए अत्यंत भावपूर्ण सृजन 👏👏👏🌹🌹🌹

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सरोज जी

      Delete
  8. सखि हृदय स्पर्शी सृजन,अंतस तक उतर गया।
    सुंदर।

    ReplyDelete

संसद

मैं संसद हूँ... "सत्यमेव जयते" धारण कर,लोकतंत्र की पूजाघर मैं.. संविधान की रक्षा करती,उन्नत भारत की दिनकर मैं.. ईंटो की मात्र इमार...