Wednesday, July 26, 2023

विजय दिवस

 

दोहे

विजय दिवस की शुभकामनाएं


वीर सपूतों को करें,शत-शत बार प्रणाम ।

प्राणों के उत्सर्ग से, किया देश का नाम ।।


अद्भुत गाथा लिख गये ,ऊँचे पर्वत द्रास ।

कठिनाई से कब डरे, ले ली अंतिम साँस।।


जिनके वीर सपूत ये,धन्य मातु अरु तात।

नाम अमर इतिहास में,जब अरि को दी मात।।


ऋणी शहीदों के सभी, रक्षा का लें भार।

व्यर्थ नहीं बलिदान हो, लेते शपथ हजार ।।


वीरों के बलिदान से, नतमस्तक हैं आज।

उनके ही सम्मान में ,करें नया आगाज।।


अनिता सुधीर आख्या



6 comments:

  1. Too much good di ❤️🙏

    ReplyDelete
  2. व्यर्थ नहीं बलिदान हो, यही संकल्प होना चाहिए हम सभी देशवासियों का। विजय दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कविता रची है कवयित्री ने जो प्रत्येक देशप्रेमी को कंठस्थ करनी चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर अभिवादन आ0

      Delete
  3. बेहतरीन देशभक्ति से ओतप्रोत है आपकी रचना

    ReplyDelete
  4. अभिलाषा जी आभार

    ReplyDelete

विश्व पृथ्वी दिवस

सहकर सबके पाप को,पृथ्वी आज उदास। देती वह चेतावनी,पारा चढ़े पचास।। अपने हित को साधते,वक्ष धरा का चीर। पले बढ़े जिस गोद में,उसको देते पीर।। दू...