Wednesday, December 4, 2019


गजल


आप की नजरें इनायत हो गयी
आप से मुझको मुहब्बत हो गयी।

इश्क़ का मुझको नशा ऐसा चढ़ा
अब जमाने से अदावत हो गयी ।

तुम मिले सारा जहाँ हमको मिला
यूँ लगे पूरी इबादत हो गयी।।

ये  नजर करने लगी  शैतानियां
होश खो बैठे  कयामत हो गयी।

जिंदगी सँग आप के गुजरा करे
सात जन्मों की हकीकत हो गयी।














3 comments:

  1. बहुत उम्दा ग़ज़ल ।

    ये नजर करने लगी शैतानियां
    होश खो बैठे कयामत हो गयी।
    वाह।

    ReplyDelete

करवा चौथ

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं  प्रणय के राग गाने को,गगन में चाँद आता है। अमर अहिवात जन्मों तक,सुहागन को सुनाता है।। करे शृंगार जब नारी,कलाए...